अमेरिका-यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी के बाद रूस का जवाबी हमला, कई शहरों में तबाही

30 अप्रैल को अमेरिका और यूक्रेन के बीच एक ऐतिहासिक खनिज समझौते पर हस्ताक्षर हुए, जिसके तहत अमेरिका को यूक्रेन के बहुमूल्य खनिज संसाधनों—जैसे लिथियम और ग्रेफाइट—तक विशेष पहुंच मिलेगी। यह डील वैश्विक खनिज आपूर्ति शृंखला में चीन की बढ़ती पकड़ को चुनौती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। लेकिन इस समझौते के कुछ ही घंटों के भीतर रूस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए यूक्रेन के ओडेसा शहर पर जबरदस्त ड्रोन हमला कर दिया।


यूक्रेनी आपातकालीन सेवा के मुताबिक, इस हमले में दो लोगों की मौत हुई और 15 से अधिक लोग घायल हुए। रूस ने बृहस्पतिवार की रात पांच यूक्रेनी क्षेत्रों पर हमला किया, जिसमें कुल 170 विस्फोटक ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल हुआ। यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि इनमें से 74 ड्रोन मार गिराए गए जबकि 68 अन्य इलेक्ट्रॉनिक हस्तक्षेप के चलते निष्क्रिय हो गए। इसके बावजूद हमले से भारी नुकसान हुआ है।

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव के अनुसार, शहर के मध्य स्थित एक पेट्रोल स्टेशन को ड्रोन से निशाना बनाया गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। ओडेसा के गवर्नर ओलेह किपर ने बताया कि हमले में रिहायशी इमारतें, एक सुपरमार्केट, स्कूल और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। टेलीग्राम पर साझा किए गए वीडियो में ध्वस्त इमारतें, जलती दुकानें और आग बुझाते दमकलकर्मी देखे जा सकते हैं।

इससे पहले अमेरिका और यूक्रेन के बीच हुए समझौते की घोषणा की गई थी, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, “यह साझेदारी अमेरिका को यूक्रेन में निवेश करने, उसके खनिज संसाधनों का उपयोग करने और अमेरिकी पूंजी व शासन मानकों को लागू करने का अवसर देती है।” यह कदम यूक्रेन के आर्थिक पुनर्निर्माण को गति देगा और वैश्विक आपूर्ति शृंखला में विविधता लाने में मदद करेगा। यह समझौता ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका ने रूस के आक्रमण को रोकने के लिए यूक्रेन को अरबों डॉलर की सैन्य और आर्थिक सहायता दी है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि रूस की यह प्रतिक्रिया सीधे तौर पर उसी डील से जुड़ी हुई है, जो उसकी भू-रणनीतिक स्थिति और वैश्विक खनिज बाजार पर नियंत्रण को चुनौती देती है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article