भारत के जवाबी हमले के डर से पाकिस्तान ने एलओसी के पास किया लाइव फायरिंग वाला सैन्य अभ्यास

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गंभीर रूप लेता जा रहा है। इस हमले में 26 निर्दोष भारतीय पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सीधे तौर पर आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच सैन्य गतिव‍िधियां तेज हो गई हैं। अब पाकिस्तान की ओर से एक और भड़काऊ कदम सामने आया है, उसने नियंत्रण रेखा (LoC) के निकट वास्तविक युद्ध अभ्यास किया है, जो उसकी नीयत पर सवाल खड़े करता है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह अभ्यास 29 और 30 अप्रैल को कियानी और मंडल सेक्टरों में किया गया, जो कि एलओसी के बेहद नजदीक हैं। इस अभ्यास में लाइव फायरिंग की गई, यानी असली हथियारों, गोला-बारूद और टैंकों का प्रयोग कर युद्ध की स्थिति का अनुकरण किया गया। अभ्यास में तोपें, स्वचालित हथियार, और भारी सैन्य वाहन भी शामिल रहे। पाकिस्तानी चैनल 'जियो न्यूज' के मुताबिक, यह ड्रिल "किसी भी संभावित भारतीय आक्रामकता को रोकने" की तैयारी के रूप में प्रस्तुत की गई है।


हालांकि पाकिस्तान इसे "सामान्य रूटीन सैन्य अभ्यास" कह रहा है, लेकिन जिस समय यह अभ्यास किया गया और इसका स्थान—दोनों ही संकेत करते हैं कि यह भारत को उकसाने का एक रणनीतिक प्रयास हो सकता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम पाकिस्तान की ओर से भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई से डर की पुष्टि भी करता है। यही नहीं, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री और अन्य अधिकारी बार-बार मीडिया के सामने आकर यह बयान दे चुके हैं कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। इससे साफ है कि पाकिस्तान के भीतर युद्ध को लेकर बेचैनी व्याप्त है और वह अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। टिल्ला टेस्ट फायरिंग रेंज, जो पाकिस्तान की एक प्रमुख सैन्य परीक्षण स्थल है, में भी इन दिनों असामान्य हलचल देखी जा रही है। यह वही स्थान है जहां पाकिस्तान समय-समय पर अपने मिसाइल और भारी हथियारों का परीक्षण करता है। हाल ही में, पाक सेना ने वहां से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण भी किया है। इस बीच भारत ने अपनी सैन्य तैयारियों को और मजबूत कर दिया है। नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है और जवाबी कार्रवाई के लिए तीनों सेनाएं उच्चतम स्तर की सतर्कता बरत रही हैं। रक्षा सूत्रों का कहना है कि भारत किसी भी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस घटनाक्रम को देखते हुए, अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भी चिंता बढ़ी है। संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका जैसे देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। लेकिन पाकिस्तानी सेना के युद्धाभ्यास और भारत के खिलाफ उकसाने वाले कदम क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे हैं।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article