मतदाता सूची से मृतकों के नाम हटाने में तेजी लाएगा ECI, RGI से मिलेगा डिजिटल डेटा

मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित करने और मृत मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया को तेज़ बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने एक अहम फैसला लिया है। अब से आयोग को भारत के महापंजीयक (Registrar General of India) से मृत्यु पंजीकरण का डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त होगा, जिससे मतदाता सूची को समय पर और प्रभावी ढंग से अपडेट किया जा सकेगा।


निर्वाचन आयोग ने 1 मई 2025 को घोषणा करते हुए बताया कि यह कदम निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ERO) को पंजीकृत मौतों की जानकारी समय रहते उपलब्ध कराएगा। इसके अतिरिक्त, बूथ स्तर अधिकारी (BLO) क्षेत्र में जाकर इन जानकारियों का पुनः सत्यापन कर सकेंगे, जिससे उन्हें मृतक के परिजनों के औपचारिक अनुरोध का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। यह निर्णय मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 और जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 के तहत निर्वाचन आयोग को प्राप्त शक्तियों के अंतर्गत लिया गया है।

आयोग ने मतदाता सूचना पर्ची (Voter Information Slip - VIS) के डिज़ाइन में भी बदलाव की घोषणा की है। अब इस पर मतदाता की क्रम संख्या और भाग संख्या को बड़े फ़ॉन्ट में प्रमुखता से दर्शाया जाएगा। इससे मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र की जानकारी आसानी से मिलेगी, और मतदान अधिकारियों के लिए सूची से नाम ढूंढना अधिक सरल होगा। 

विश्वसनीयता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ECI ने निर्देश दिया है कि सभी BLO को आधिकारिक फोटो पहचान पत्र जारी किए जाएं। इससे मतदाता घर-घर पंजीकरण व सत्यापन के दौरान BLO की पहचान कर पाएंगे और उन पर भरोसा कर सकेंगे। BLO को मतदाताओं और निर्वाचन आयोग के बीच पहला संपर्क बिंदु (First Interface) माना जाता है। ऐसे में उनका साफ़ तौर पर पहचाना जाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए बेहद अहम है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article