
ज़ेलेंस्की की प्रतिक्रिया: मोदी-पुतिन की SCO समिट मुलाक़ात पर बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति
मोदी-पुतिन मुलाक़ात पर ज़ेलेंस्की की प्रतिक्रिया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट के दौरान मोदी-पुतिन की गर्मजोशी भरी मुलाक़ात पर प्रतिक्रिया दी है। ज़ेलेंस्की ने कहा कि दुनिया को रूस की साझेदारियों पर नज़र रखनी चाहिए, क्योंकि यूक्रेन युद्ध जारी है और ऐसी नज़दीकियां मास्को को मज़बूत कर सकती हैं।
“अमेरिकी टैरिफ का किया समर्थन”
ज़ेलेंस्की ने अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए गए नए टैरिफ का समर्थन करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि अमेरिकी टैरिफ सही विचार है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाना ज़रूरी है, ताकि उसकी युद्ध छेड़ने की क्षमता कमजोर हो सके।
“SCO समिट में बढ़ती नज़दीकियां”
SCO समिट में मोदी-पुतिन को आपसी बातचीत करते और व्यापार, ऊर्जा और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा करते देखा गया। दोनों नेताओं की दोस्ताना तस्वीरों ने यूक्रेन में चिंता पैदा कर दी, क्योंकि ज़ेलेंस्की लगातार देशों से अपील कर रहे हैं कि वे रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करें।
“रूस को दबाव में लाने की अपील”
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें केवल हथियार और आर्थिक मदद ही नहीं चाहिए, बल्कि ऐसे ठोस कदम भी ज़रूरी हैं जो रूस के वैश्विक प्रभाव को सीमित करें। उन्होंने दोहराया कि निरंतर दबाव ही मास्को को अपने सैन्य कदमों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर सकता है।यह बयान उस समय आया है जब भारत पश्चिमी देशों के साथ अपने संबंधों को मज़बूत करने के साथ-साथ रूस के साथ भी घनिष्ठ साझेदारी बनाए हुए है।
Read This Also:- राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और BJP पर लगाई ‘हाइड्रोजन बम’ की धमकी
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download