राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और BJP पर लगाई ‘हाइड्रोजन बम’ की धमकी

संदर्भ और राजनीतिक पृष्ठभूमि


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर एक धमाकेदार बयान दिया कि “अब वोट चोरी का ‘हाइड्रोजन बम’ फटने वाला है।” उन्होंने यह बयान यह संकेत देते हुए दिया कि उनके पास चुनाव में गड़बड़ी के पुख्ता सबूत (एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम) हैं, जो चुनाव आयोग और भाजपा द्वारा मिलकर ‘वोट चोरी’ की साजिश उजागर कर सकते हैं ।

आरोपों की गहराई


राहुल गांधी के मुताबिक, चुनाव आयोग और BJP मिलकर मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फेरबदल कर रहे हैं, खासकर बिहार में Spеcial Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया के तहत 65.5 लाख नाम हटाए जाने का मामला घिनौना उदाहरण है । उन्होंने ऐसी कार्रवाई को “गुजरात मॉडल” का विस्तार बताया, जहां चुनावी धांधली आम बात बन चुकी है । पूर्व में महाराष्ट्र में मतदाता सूची में अतिवृद्धि (उम्र से अधिक मतदान) जैसे आंकड़ों को भी राहुल गांधी ने वोट चोरी का प्रतीक बताया था ।

‘हाइड्रोजन बम’ का महत्व


राहुल गांधी की ज़ुबानी ‘एटम बम’ के बाद अब ‘हाइड्रोजन बम’ — इस बयान का उद्देश्य केवल राजनीतिक बयानबाज़ी नहीं बल्कि एक बड़ा पुख्ता खुलासा देने का अनुमान है। यह कथन भाजपा और चुनाव आयोग को चेतावनी भी माना जा सकता है कि उनकी चुनावी धांधली का पर्दाफाश होने वाला है । पटना रैली में राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के लोग तैयार हो जाओ… हाइड्रोजन बम आ रहा है… मोदीजी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा पाएंगे” — यह बयान इसी भावना का प्रतीक है ।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article