चिराग पासवान ने समझाया कैसे LJP (रामविलास) RJD से अलग है; मुजफ्फरपुर में लगे उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के नारे

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान यह स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और अन्य राजनीतिक दलों से किस तरह अलग है। समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एलजेपी (रामविलास) ने हमेशा विकास की राजनीति और उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान की विरासत को प्राथमिकता दी है।


समर्थकों ने लगाए मुख्यमंत्री बनाने के नारे


कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ उमड़ी और समर्थकों ने जोरदार तरीके से नारे लगाए—“चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाओ।” इससे उनके बढ़ते जनसमर्थन और लोगों की आकांक्षाओं का अंदाजा लगा। खासकर युवाओं में वे बिहार की राजनीति का एक नया चेहरा माने जा रहे हैं।

RJD से अलग है चिराग की राजनीति


चिराग ने जोर देकर कहा कि RJD के दृष्टिकोण से अलग, उनकी पार्टी का फोकस रोजगार, शिक्षा, बुनियादी ढांचा और आम जनता से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं पर है। उन्होंने जातिगत और तुष्टीकरण की राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार को प्रगति और विकास की दिशा में अन्य राज्यों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक दूरदर्शी सोच की जरूरत है।

बिहार की राजनीति में मजबूत विकल्प बनने की कोशिश


मुजफ्फरपुर का यह कार्यक्रम चिराग पासवान की कोशिशों को दर्शाता है, जिसमें वे खुद को बिहार की राजनीति में एक मजबूत विकल्प के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उनके समर्थकों का मानना है कि उनमें राज्य का नेतृत्व संभालने और अपने पिता की राजनीतिक विचारधारा को आगे बढ़ाने के साथ-साथ आधुनिक रणनीतियों को शासन में लागू करने की क्षमता है।

Read This Also:- दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस: ईडब्ल्यूएस आय सीमा बढ़ाने की मांग

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article