GST Council Meeting: कर स्लैब क्रांति की शुरुआत आज से – एक नई शुरुआत

नई दिल्ली में GST Council Meeting की दो दिवसीय बैठक आज (3–4 सितंबर 2025) से शुरू हो रही है। इस GST Council Meeting का उद्देश्य भारत में टैक्स प्रणाली को सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। केन्द्र और राज्यों के वित्त मंत्रियों द्वारा यह बैठक विज्ञान भवन में आयोजित हो रही है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हो रही है ।


GST Council Meeting: टैक्स स्लैब में बदलाव से आम जनता को राहत


इस GST Council Meeting में चार मौजूदा स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को घटाकर केवल दो स्लैब (5% और 18%) किए जाने पर जोर है । Fitment पैनल ने भी यह स्वीकृति दे दी है । अगर यह लागू हुआ, तो:

  • टूथपेस्ट, शैंपू, टैल्कम पाउडर जैसे रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स 18% से घटाकर 5% हो सकता है।
  • टीवी, एयर कंडीशनर, कार‑बाइक जैसे इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल पर 28% से 18% तक की कटौती संभव है ।
  • डेयरी उत्पाद—जैसे घी, मक्खन, पनीर—और नमकीन, पैकेज्ड स्नैक्स आदि पर टैक्स दरों में कमी की संभावना है ।
 
इन बदलावों का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा और त्योहारी सीज़न में खरीदारी को बढ़ावा मिलेगा।

GST Council Meeting: संरचना सुधार से पारदर्शिता और राजस्व संतुलन


इस GST Council Meeting में केवल स्लैब में बदलाव नहीं, बल्कि प्रणालीगत सुधार भी प्रस्तावित हैं:

सरलता और ट्रांसपेरेंसी – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सुधार से अर्थव्यवस्था पूरी तरह पारदर्शिता प्राप्त करेगी और टैक्स दरों की स्पष्टता आएगी ।

राज्यों का संतुलन – विपक्षी‑शासित राज्यों ने टैक्स कटौती से होने वाले राजस्व नुकसान को लेकर चिंता जताई है, और उन्हें मुआवज़े की आवश्यकता का मुद्दा उठाया गया है ।

GST 2.0 की पहल – इस बैठक को “GST 2.0” की शुरूआत माना जा रहा है, जो व्यापक सुधार और अप्रचलित जटिलताओं को हटाकर टैक्स प्रणाली को मजबूत बनाएगी ।

इन सुधारों से ना केवल कर प्रणाली सरल होगी, बल्कि व्यापारी और उपभोक्ता दोनों के लिए अनुपालन आसान और स्पष्ट बनेगा।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article