‘पांच जेट मार गिराए गए’- डोनाल्ड ट्रंप का फिर दावा, कांग्रेस ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर एक बार फिर ख़ुद को श्रेय दिया। मंगलवार को उन्होंने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान एक पूर्ण युद्ध, शायद परमाणु टकराव की ओर बढ़ रहा था, लेकिन उनके हस्तक्षेप से हालात काबू में आ गाए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप पिछले 73 दिनों में 25 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अब तक इस पर एक शब्द नहीं बोले हैं। उन्हें सिर्फ विदेश यात्राओं और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को अस्थिर करने में दिलचस्पी है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार संसद में पहलगाम आतंकी हमला और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की निश्चित तिथि देने से इनकार कर रही है। रमेश ने तंज कसा, "प्रधानमंत्री संसद में जवाब देने से बच रहे हैं, जबकि ट्रंप अपने दावे की रजत जयंती मना रहे हैं।" 


डोनाल्ड ट्रंप का दावा: "5 फाइटर जेट गिराए गए थे, हमने युद्ध रोका"


रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ एक रात्रिभोज में ट्रंप ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बहुत बिगड़ चुके थे। पांच फाइटर जेट मार गिराए गए थे। दोनों देश परमाणु ताकतें हैं, और मैं जानता था कि यह भयानक रूप ले सकता है। मैंने दोनों से कहा कि अगर ऐसा होता है तो व्यापार खत्म। और हमने युद्ध रोक दिया।” ट्रंप ने 10 मई को पहली बार सोशल मीडिया पर यह दावा किया था कि वाशिंगटन की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम पर सहमति जताई। इसके बाद से वे विभिन्न अवसरों पर इस बात को दोहराते रहे हैं कि उन्होंने “ट्रेड डिप्लोमेसी” के ज़रिए तनाव को टाल दिया।

हालांकि भारत सरकार बार-बार स्पष्ट कर चुकी है कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम का निर्णय अमेरिका की मध्यस्थता नहीं, बल्कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच हुई सीधी बातचीत का नतीजा था। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने ट्रंप के साथ करीब 35 मिनट की फोन बातचीत में दो टूक कहा था कि भारत किसी भी प्रकार की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संघर्ष विराम की पहल इस्लामाबाद की ओर से आई थी।

ऑपरेशन सिंदूर: हमले का जवाब, आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई


भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया सैन्य अभियान था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया, जिसमें 26 पाकिस्तानी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। चार दिन तक चली इस सैन्य कार्रवाई के बाद, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रोन और मिसाइल हमलों का सिलसिला थमा और संघर्षविराम पर सहमति बनी।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article