
मानसून सत्र: BAC बैठक में विपक्ष का दबाव, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जरूरी, PM मोदी रहें मौजूद
राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बुधवार को हुई बैठक में विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में व्यापक चर्चा की मांग की। विपक्षी दलों ने सुझाव दिया कि इस अहम मुद्दे पर अगले सप्ताह दो दिनों तक 16 घंटे की चर्चा आयोजित की जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदन में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। मानसून सत्र के दौरान हुई इस बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने की।
मानसून सत्र: BAC बैठक में मौजूद रहे जेपी नड्डा
बैठक में राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू और विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। यह बैठक मूल रूप से सोमवार को प्रस्तावित थी, लेकिन उसी शाम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अप्रत्याशित इस्तीफे के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
बैठक के बाद कांग्रेस के राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर मांग की कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा लोकसभा में बहस शुरू होने के अगले दिन राज्यसभा में की जाए। उन्होंने कहा कि यह सामान्य चर्चा होनी चाहिए, जिसमें कोई प्रस्ताव पारित न किया जाए।
प्रमोद तिवारी ने बताया, “विपक्ष ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग की है और सरकार की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री उपस्थित रहेंगे। हमें उम्मीद है कि वे चर्चा का जवाब देंगे।”
PM मोदी की UK यात्रा के कारण टली तत्काल चर्चा
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस सहित विपक्षी दल चाहते थे कि चर्चा इस सप्ताह ही हो, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी 23-24 जुलाई को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर लंदन जा रहे हैं। ऐसे में यदि चर्चा अभी होती, तो प्रधानमंत्री उसमें भाग नहीं ले पाते। इस कारण विपक्ष ने संशोधित कार्यक्रम को स्वीकार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान UK के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में भारत-UK मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।
इस बीच संसद के दोनों सदनों में पहलगाम हमला, बिहार में मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा (SIR) और अन्य मुद्दों को लेकर लगातार हंगामा जारी है, जिससे बार-बार कार्यवाही बाधित हो रही है।
संसद के मानसून सत्र के दौरान सरकार ने सोमवार, 21 जुलाई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सहमति जताई। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में निर्णय लिया गया कि लोकसभा में इस मुद्दे पर 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे की चर्चा होगी। हालांकि, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर संसद में जवाब देने के बजाय अपने विदेश दौरे को प्राथमिकता दी।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download