दाल में कुछ काला है: ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी ने सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर ऑपरेशन सिंदूर व उसके बाद हुए सीजफायर को लेकर तीखा हमला बोला। संसद परिसर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कहा है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया, और यह बात अब पूरी दुनिया जानती है।


सीजफायर मुद्दे पर चुप क्यों PM मोदी- राहुल गांधी


राहुल ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने सीजफायर करवाया। ट्रंप ने यह बात 25 बार दोहराई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह क्यों नहीं कह पा रहे हैं कि क्या यह सही है या गलत? यह सच्चाई है, इससे बचा नहीं जा सकता।"  राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री इस मामले पर एक भी बयान नहीं दे पा रहे हैं। जो खुद को देशभक्त कहते हैं, वे भाग गए हैं। पूरे देश को पता है कि हालात ठीक नहीं हैं। ऑपरेशन सिंदूर से लेकर डिफेंस इंडस्ट्री तक कई गंभीर समस्याएं हैं, लेकिन सरकार चर्चा से बच रही है। 

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की बात तो मानी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह चर्चा कब होगी।  सरकार कह रही है कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से लौटने के बाद चर्चा होगी, लेकिन हम इसकी स्पष्ट समय-सीमा चाहते हैं। राहुल ने तंज कसते हुए कहा, "ट्रंप कौन होते हैं सीजफायर करवाने वाले? यह उनका काम नहीं है, लेकिन अगर उन्होंने दखल दिया तो भारत सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “डोनाल्ड ट्रंप बार-बार बयान दे रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं। हमें समझ नहीं आ रहा कि वे क्यों प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। क्या अब भी आप ट्रंप की गुलामी करना चाहते हैं?” उन्होंने कहा, “भारत एक महान और महत्वपूर्ण देश है, इसलिए हमने राष्ट्रीय हित में सरकार का समर्थन किया। लेकिन अगर ट्रंप बार-बार भारत का अपमान कर रहे हैं, तो सरकार को उसे करारा जवाब देना चाहिए। जबाव देने की बजाय चुप्पी कमजोरी को दर्शाती है।”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article