‘SEBI की चुप्पी पर सवाल’ – राहुल गांधी बोले, ‘सरकार ने घोटालेबाज़ों की मदद की’

शेयर बाजार में कथित हेराफेरी के मामले में मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की सख्त कार्रवाई के बाद विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि मोदी सरकार आम निवेशकों को बर्बादी की कगार पर धकेल रही है, जबकि अमीरों को और अधिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने इस घटनाक्रम को लेकर सरकार की नीयत और भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।



राहुल गांधी ने 24 सितंबर 2024 की अपनी एक पुरानी पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने पहले ही कहा था कि F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) बाज़ार अब केवल बड़े खिलाड़ियों का खेल बन गया है। छोटे निवेशक लगातार घाटे में जा रहे हैं। अब SEBI ने खुद यह माना है कि Jane Street ने हज़ारों करोड़ की हेराफेरी की।” उन्होंने आगे सवाल उठाया, “SEBI इतने समय तक चुप क्यों रही? मोदी सरकार किसके इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी? और अब भी कितने बड़े खिलाड़ी खुदरा निवेशकों को लूट रहे हैं?” राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियाँ केवल अमीरों को और अमीर बनाने पर केंद्रित हैं, जबकि खुदरा निवेशक बाजार में शिकार बनते जा रहे हैं।


भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी Jane Street के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। रेगुलेटर ने कंपनी को भारतीय पूंजी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है और 4,843.57 करोड़ रुपये के अवैध लाभ वापस लौटाने का आदेश दिया है। SEBI की जांच में पाया गया कि कंपनी ने सूचकांक विकल्पों (Index Options) के समाप्ति के दिनों में इंडेक्स स्तरों में हेरफेर कर भारी मुनाफा कमाया था। प्रतिबंधित इकाइयों में शामिल हैं, JSI Investments,  JSI2 Investments Private Limited,  Jane Street Singapore Private Limited और Jane Street Asia Trading (Online Division) SEBI का कहना है कि इस हेराफेरी से बाजार की पारदर्शिता और निष्पक्षता को नुकसान पहुंचा है, जो खुदरा निवेशकों के हितों के खिलाफ है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article