
गोपाल खेमका की हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कारोबारी अशोक साव पर सुपारी देने का आरोप
बिहार के चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में बिल्डर और कारोबारी अशोक साव को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर खेमका की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस ने उसे नालंदा से गिरफ्तार किया और फिलहाल पूछताछ जारी है।
इस सनसनीखेज हत्या के पीछे की परतें तब खुलीं, जब पुलिस ने पहले गिरफ्तार किए गए शूटर विजय सहनी से पूछताछ की। विजय ने पूछताछ में खुलासा किया कि खेमका की हत्या के पीछे अशोक साव का हाथ है। इसके बाद पुलिस ने नालंदा में छापेमारी कर अशोक को हिरासत में लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अशोक साव का गोपाल खेमका से बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन कारोबार को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते अशोक ने खेमका को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने शूटरों को 10 लाख रुपये की सुपारी दी और प्रोफेशनल अपराधियों के जरिए हत्या करवाई।
इससे पहले पटना पुलिस ने इस केस में एक अन्य आरोपी विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। हालांकि, विकास के परिवार वालों ने उसे निर्दोष बताया है। उनकी माँ का कहना है कि विकास चेन्नई में नौकरी करता था और उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे बलि का बकरा बना दिया। विकास की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download