
अमित शाह बोले- आतंक का अंत कर रही सेना, ऑपरेशन सिंदूर से कांपा पाकिस्तान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) अलंकरण समारोह और रुस्तमजी स्मारक व्याख्यान में हिस्सा लेते हुए भारत की आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक नीति और सैन्य ताकत पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया है जिसे अब पूरी दुनिया देख रही है। अमित शाह ने कहा, "पाकिस्तान की गोली का जवाब हमने गोले से दिया।" उन्होंने कहा कि भारत पिछले कई दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का शिकार रहा है, लेकिन पहले की सरकारों ने उसका उचित जवाब नहीं दिया। 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तभी से भारत की नीति बदली।"
गृह मंत्री ने आतंकवादी हमलों की श्रृंखला का हवाला देते हुए कहा कि उरी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की,
पुलवामा हमले के जवाब में एयर स्ट्राइक की और अब ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया,
"8 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया, जिसमें 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया गया। हमने न तो पाक सेना पर हमला किया, न एयरबेस को निशाना बनाया — सिर्फ आतंकियों को खत्म किया।"
लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई की कोशिश की गई।
शाह ने कहा, "9 मई को हमारे कैंप और नागरिकों पर हमला करने की कोशिश हुई, जिसका माकूल जवाब हमारी सेना ने दिया।"
अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान अब दुनिया के सामने पूरी तरह एक्सपोज हो चुका है।
"जिन आतंकियों की पाक सरकार अब तक मौन समर्थन करती रही, अब उनकी जनाजा नमाज में पाक सेना के अफसर कंधा दे रहे हैं। इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा?"
उन्होंने कहा कि भारत ने संयम और सटीकता के साथ कार्रवाई की, जिससे दुनिया भर में भारतीय सेना की प्रशंसा हो रही है।
अपने संबोधन में गृह मंत्री ने BSF की भूमिका और तकनीकी उन्नति पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, "सीमाओं पर जहां भौगोलिक चुनौतियां हैं, वहां BSF ने तकनीकी समाधान के जरिये सुरक्षा को अचूक बनाया है।
शाह ने कहा कि देश की सीमाएं अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं, और देशवासी चैन की नींद सो सकते हैं क्योंकि सीमा पर BSF के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download