
भारत की सुरक्षा में सेंध की साजिश, जासूसी के आरोप में शख्स वाराणसी से गिरफ्तार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र और राज्य सरकारें देश को भीतर से कमजोर करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने वाराणसी के दोषीपुरा निवासी तुफैल नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थित राष्ट्रविरोधी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ था।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि तुफैल, जो मकसूद आलम का बेटा है, भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था और पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था। एटीएस की वाराणसी फील्ड यूनिट ने तफ्तीश के बाद पुष्टि की कि आरोपी भारत की आंतरिक सुरक्षा संबंधी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान स्थित नंबरों को भेज रहा था।
तुफैल पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो और भड़काऊ संदेश व्हाट्सएप ग्रुप्स में साझा कर रहा था। ये संदेश भारत में “गजवा-ए-हिंद”, शरिया कानून लागू करने और बाबरी मस्जिद की घटना का बदला लेने जैसे उकसावे भरे विचारों को बढ़ावा दे रहे थे।
इतना ही नहीं, उसने भारत के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों जैसे राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, जामा मस्जिद, लाल किला, रेलवे स्टेशन और निजामुद्दीन औलिया दरगाह—की तस्वीरें और जानकारियाँ भी पाकिस्तानी संपर्कों के साथ साझा की थीं।
जांच में खुलासा हुआ है कि तुफैल 600 से अधिक पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों के संपर्क में था। वह सोशल मीडिया के माध्यम से फैसलाबाद निवासी नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क में भी था, जिसके पति के बारे में दावा किया गया है कि वह पाकिस्तानी सेना में कार्यरत है। तुफैल को 22 मई 2025 को वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 05/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 148/152 में लखनऊ स्थित एटीएस थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का मोबाइल और सिम कार्ड जब्त कर लिए गए हैं। उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download