
सैनी सरकार का बड़ा कदम, हरियाणा को मिल सकते हैं पांच नए जिले
हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार राज्य के प्रशासनिक नक्शे में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। सरकार जल्द ही प्रदेश में पांच नए जिलों की घोषणा कर सकती है, जिससे राज्य में जिलों की कुल संख्या 22 से बढ़कर 27 हो जाएगी। सरकार इस दिशा में सभी प्रशासनिक और कानूनी तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार जिन क्षेत्रों को नया जिला बनाया जाना तय माना जा रहा है, उनमें हांसी, डबवाली, गोहाना, असंध और सफीदों शामिल हैं। ये सभी वर्तमान में क्रमशः हिसार, सिरसा, सोनीपत, करनाल और जींद जिलों का हिस्सा हैं।
हरियाणा में जिला बनाने के लिए कुछ तय मानदंड हैं जैसे किसी क्षेत्र की जनसंख्या 10 लाख से अधिक होनी चाहिए, वह अपने मौजूदा जिला मुख्यालय से कम से कम 50 किलोमीटर दूर हो और उसमें तीन से चार तहसीलों का प्रशासनिक ढांचा मौजूद हो। ये प्रस्तावित जिले इन शर्तों पर खरे उतरते हैं।
सैनी सरकार ने इस मसले पर गंभीरता दिखाते हुए 5 दिसंबर 2024 को एक कैबिनेट उपसमिति का गठन किया था। इस समिति की अगुवाई पंचायती राज मंत्री कृष्ण लाल पंवार कर रहे हैं, जबकि इसके अन्य सदस्य शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा हैं। समिति का कार्यकाल मूल रूप से 4 मार्च 2025 को समाप्त होना था, लेकिन बाद में इसे 30 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया।
दिलचस्प बात यह है कि मानेसर को भी अलग जिला बनाए जाने की मांग लंबे समय से उठ रही है, जिसे लेकर सभी प्रमुख राजनीतिक दल एकमत हैं। हालांकि, उपसमिति ने फिलहाल इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।
बीजेपी नेतृत्व ने हरियाणा में अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए पहले ही यह संकेत दे दिया था कि राज्य में नए जिलों का गठन उनकी प्राथमिकता में है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download