
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को घेरा, कहा-कांग्रेस ने पाकिस्तान के साथ किया था विश्वास समझौता
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगाए गए आरोपों पर आक्रामक रुख अपनाया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए हमलों की पूर्व सूचना दी थी। इस आरोप का बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कड़ा जवाब दिया और राहुल गांधी को 1991 के उस समझौते की याद दिलाई, जिसमें भारत और पाकिस्तान ने आपसी सैन्य मूवमेंट और हमलों की जानकारी साझा करने पर सहमति जताई थी।
निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, “यह समझौता आपकी ही सरकार के समय हुआ था। 1991 में कांग्रेस समर्थित सरकार ने दोनों देशों के बीच किसी भी सैन्य आक्रमण या मूवमेंट की जानकारी साझा करने का नियम बनाया था। क्या यह देशद्रोह है? कांग्रेस ने पाकिस्तान के वोटबैंक की राजनीति के लिए देश को धोखा दिया।”
दुबे ने आगे कहा, “1947 से हम पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र मानते हैं और कश्मीर पर हमारी लड़ाई जारी है, बावजूद इसके कांग्रेस ने नेहरू-लियाकत समझौता, सिंधु जल समझौता और शिमला समझौता जैसे कई महत्वपूर्ण समझौतों में पाकिस्तान को लाभ दिया। 1991 में जब कांग्रेस ने चंद्रशेखर सरकार को समर्थन दिया और 1994 में नरसिम्हा राव सरकार थी, तब यह समझौता लागू हुआ, जिसमें सेना की तैनाती, युद्धाभ्यास की जानकारी साझा करने की व्यवस्था थी। क्या यह देशद्रोह नहीं? सरकार को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।”
राहुल गांधी का विदेश मंत्री जयशंकर पर हमला
राहुल गांधी विदेश मंत्री एस जयशंकर को लगातार निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए नुकसान पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, “विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि निंदनीय है। मैं दोबारा पूछता हूं कि हमने कितने भारतीय विमान खोए क्योंकि पाकिस्तान को पहले से पता था? यह कोई चूक नहीं, बल्कि अपराध है। देश को सच्चाई जानने का अधिकार है।”
17 मई को भी राहुल गांधी ने जयशंकर की एक टिप्पणी का वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था कि भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन के शुरू होने से पहले सूचित किया था। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इस आरोप को पूरी तरह गलत बताते हुए स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को केवल ऑपरेशन के शुरुआती चरण में ही चेतावनी दी गई थी, न कि ऑपरेशन शुरू होने के बाद।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download