बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर संकट, यूनुस पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ा

बांग्लादेश की राजनीतिक उठापटक और सेना-सरकार के टकराव के बीच, अंतरिम सरकार के प्रमुख डॉ. मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति का अभाव है, जिससे प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है। यह जानकारी बीबीसी बांग्ला सर्विस ने छात्र नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के प्रमुख नहिद इस्लाम के हवाले से दी है।


नहिद इस्लाम ने बताया कि वे यूनुस से मिलने गए थे, जहां उन्होंने स्वीकार किया कि राजनीतिक दलों की सहमति न बनने के कारण वे इस्तीफा देने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। हाल के दिनों में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार और सेना के बीच तनाव बढ़ गया है। आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमा ने अपने अधिकारियों को संबोधित करते हुए साफ कहा कि इस साल दिसंबर के बाद चुनाव टालना स्वीकार्य नहीं होगा।

इस दबाव के बाद सरकार ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी भी देश के साथ म्यांमार सीमा पर रखाइन कॉरिडोर को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया है। दूसरी ओर, पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी BNP ने भी दिसंबर में चुनाव कराने की मांग दोहराई है और चेतावनी दी है कि अगर चुनावी रोडमैप जल्द घोषित नहीं किया गया तो उनका सहयोग खतरे में रहेगा।

डॉ. यूनुस ने अब तक चुनावों को जनवरी-जून 2026 के बीच कराने का संकेत दिया है, जबकि सेना दिसंबर 2025 तक चुनाव कराने पर अड़ी है। कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी भी चुनाव टालने की हिमायत कर रहे हैं। सरकार के पांच साल तक बने रहने की उम्मीद को सेना और छात्र संगठनों के दबाव ने संकट में डाल दिया है। गृह मंत्रालय के सलाहकारों का कहना है कि जनता इस सरकार के पांच साल तक टिकने की उम्मीद करती है, लेकिन सेना के ठोस रुख के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सैन्य अधिकारियों ने साफ कहा है कि यदि सरकार जिद करती रही तो हालात बेकाबू हो सकते हैं।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article