
भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की वापसी तय, MEA ने कहा- कानून अपना काम करेगा
भारत सरकार ने बांग्लादेश से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वह देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी कि भारत में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं और उन्हें उनके देश वापस भेजना जरूरी है।
प्रवक्ता ने बताया कि भारत ने ढाका से उन 2,369 लोगों की नागरिकता की पुष्टि करने को कहा है जो भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं। इनमें से कुछ अपनी जेल की सजा पूरी कर चुके हैं, जबकि कई की नागरिकता का सत्यापन अब तक लंबित है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया 2020 से रुकी हुई है और भारत चाहता है कि बांग्लादेश इस प्रक्रिया को शीघ्र गति दे।
रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया,
“भारत में अवैध रूप से रह रहे किसी भी विदेशी नागरिक, चाहे वह बांग्लादेशी हो या किसी अन्य देश का, के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। भारत में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी हैं जिन्हें वापस भेजना आवश्यक है।”
देशभर में विभिन्न राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। राजधानी दिल्ली में बीते सप्ताह एक बड़े अभियान के तहत 121 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया।
दिल्ली पुलिस की एक टीम ने अलीपुर, बवाना, नरेला, समयपुर बादली, स्वरूप नगर, भलस्वा डेरी और शाहबाद डेरी इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 831 लोगों के दस्तावेजों की जांच की गई, जिनमें से 121 लोग पिछले तीन वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। इन सभी को हिरासत केंद्र में भेज दिया गया है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download