सलमान खान की सुरक्षा में चूक, महिला और युवक ने गैलेक्सी में घुसने की कोशिश की

सलमान खान की सुरक्षा में लगातार हो रही चूक ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट, बांद्रा में एक अनजान महिला घुस गई, जो उनकी सुरक्षा में बड़ी सेंध मानी जा रही है। 36 वर्षीय ईशा छाबड़ा को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ गैरकानूनी घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना सलमान की सुरक्षा में दूसरी बार सेंध लगाने की घटना है, जो उनके फैंस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पुलिस फिलहाल महिला की इस घुसपैठ के पीछे की मंशा की जांच कर रही है।


महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सलमान खान को भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता से उनकी सुरक्षा कर रही हैं। उन्होंने कहा, "सलमान खान को मिली धमकियों के मद्देनजर ही उन्हें विशेष सुरक्षा दी गई है। एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और सलमान की जान को कोई खतरा नहीं है।"

यह पहली बार नहीं है जब सलमान के घर में किसी ने बिना अनुमति घुसपैठ की हो। इससे पहले 20 मई की शाम भी एक व्यक्ति ने गैरकानूनी तरीके से गैलेक्सी अपार्टमेंट में प्रवेश किया था। पुलिस ने छत्तीसगढ़ निवासी जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 20 मई की सुबह करीब 9:45 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को अपार्टमेंट के आसपास घूमते देखा गया था, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने समझाया और वहां से जाने को कहा था। इसके बावजूद वह व्यक्ति शाम को वापस आ गया और एक निवासी की कार का उपयोग कर अंदर घुस गया। जब उसे सलमान के घर के अंदर पकड़ा गया तो उसने पुलिस को बताया कि वह सलमान खान से मिलना चाहता था, लेकिन पुलिस उसे मिलने नहीं दे रही थी, इसलिए वह छिपने की कोशिश कर रहा था।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article