'राहुल गांधी की पाकिस्तान में हो रही जय-जयकार': संबित पात्रा का कांग्रेस पर करारा हमला

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा, “ये बाहर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) है, लेकिन अंदर से पाकिस्तान वर्किंग कमेटी (PWC)। हर दिन कोई न कोई नेता पाकिस्तान के समर्थन में बयान देता है।” उन्होंने आतंकी घटनाओं पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाओं की आलोचना करते हुए कहा, “जब से आतंकी हमला हुआ है, सैफुद्दीन सोज जैसे नेता कहते हैं कि हमें पाकिस्तान की बात मान लेनी चाहिए, पानी बंद नहीं करना चाहिए। वहीं सिद्धारमैया रोना-धोना शुरू कर देते हैं।” 


पात्रा ने दावा किया कि “अगर कोई रणनीति बनाई जाती है, तो कांग्रेस के PWC सदस्य उसे लीक करने पहुंच जाते हैं।” उन्होंने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा, “राहुल गांधी की पाकिस्तान में जयजयकार हो रही है।” पात्रा ने कांग्रेस को जाति जनगणना के मुद्दे पर घेरते हुए कहा, “जो लोग रावलपिंडी अलायंस का हिस्सा हैं, वे पूछते हैं कि जाति जनगणना क्यों नहीं हो रही। लेकिन जितनी भी जनगणनाएं कांग्रेस के कालखंड में हुईं, उनमें से किसी में जाति आधारित गणना नहीं की गई। ये क्रेडिट नहीं, डेबिट का विषय है।”

पात्रा ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के हवाले से एक बड़ा दावा भी किया। उन्होंने कहा, “हिमंत जी ने बताया कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता 15 दिनों तक पाकिस्तान में रहे। वह अटारी सीमा पार कर बिना फ्लाइट के इस्लामाबाद पहुंचे ताकि पकड़े न जाएं। सरमा ने यह भी कहा कि उस नेता के बच्चे भी भारत के निवासी नहीं हैं।”

संबित पात्रा ने पूर्व पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के हालिया बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “चन्नी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। कांग्रेस लगातार पाकिस्तानी आतंकवादियों और सेना को ऑक्सीजन देने का काम करती रही है।”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article