
‘हम तो चैन से सोएंगे’, कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के बयान पर दिया करारा जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विझिनजाम इंटरनेशनल डीप वॉटर मल्टीपर्पज सी पोर्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी भी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीतिक विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा, "आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ा देगा।" हालांकि, पीएम के इस बयान पर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा,
"मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं। नींद तो अब खुद प्रधानमंत्री की उड़ने वाली है, न कि कांग्रेस, राहुल गांधी या INDIA गठबंधन की। हम जाति जनगणना के मुद्दे पर सरकार पर अधिकतम दबाव बनाएंगे।"
वेणुगोपाल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जाति जनगणना के मुद्दे को महिला आरक्षण विधेयक की तरह सिर्फ एक 'घोषणा' बनाकर छोड़ना चाहते हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे राज्य के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा,
"यह सिर्फ एक बंदरगाह का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह केरल के विकास की नई संभावनाओं का द्वार खोलता है। विझिनजाम पोर्ट भारत को वैश्विक समुद्री और व्यापारिक मानचित्र से जोड़ेगा।"
प्रधानमंत्री ने मंच से मुख्यमंत्री विजयन और सांसद शशि थरूर की उपस्थिति का जिक्र करते हुए व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा,
"इन नेताओं की मौजूदगी कई लोगों की रातों की नींद हराम कर देगी।"
हालांकि, भाषण का अनुवाद कर रहे व्यक्ति ने इस टिप्पणी का सटीक अनुवाद नहीं किया, जिस पर प्रधानमंत्री ने मुस्कराते हुए कहा,
"मेसैज उन तक पहुंच गया है, जिन्हें पहुंचना था।"
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download