सिंधु नदी पर बांध बना तो अंजाम भुगतना पड़ेगा: पाक रक्षा मंत्री की नई धमकी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर भारत को सिंधु जल समझौते (Indus Waters Treaty) को लेकर विवादास्पद बयान देते हुए खुली धमकी दी है। एक टेलीविज़न इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यदि भारत ने सिंधु नदी पर किसी प्रकार का बांध निर्माण किया, तो पाकिस्तान उस पर हमला करने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा, “आक्रामकता सिर्फ गोलियों से नहीं होती, पानी रोकना भी एक हमला है।”


ख्वाजा आसिफ का यह बयान उस समय आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा किया है। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में और अधिक तनाव आ गया है। 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता से हुई सिंधु जल संधि को अब तक का सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय जल समझौता माना जाता है। इसके तहत भारत को रावी, व्यास और सतलुज (पूर्वी नदियों) पर नियंत्रण मिला, जबकि पाकिस्तान को सिंधु, झेलम और चिनाब (पश्चिमी नदियों) पर अधिक अधिकार दिए गए। भारत को पश्चिमी नदियों पर सीमित रूप से बिजली परियोजनाएं और निर्माण कार्य करने की अनुमति है।

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए। भारत ने न केवल IWT को रद्द करने के संकेत दिए, बल्कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी निरस्त कर दिए और वाघा-अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया। इन फैसलों से पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और भी तीखी हो गई है।

ख्वाजा आसिफ ने भारत पर आरोप लगाया कि वह सिंधु जल को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन यदि भारत ने आक्रामकता दिखाई तो उसका जवाब दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों से वह समर्थन नहीं मिल रहा जिसकी उसे उम्मीद थी। उन्होंने कहा, “भारत के आरोपों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने खारिज कर दिया है और मोदी सरकार के पास कोई ठोस सबूत नहीं है।”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article