Goa: श्री लैराई देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

उत्तरी गोवा के शिरगाओ गांव में शनिवार तड़के श्री लैराई देवी मंदिर में वार्षिक धार्मिक उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल कई लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। श्री लैराई देवी मंदिर में हर साल आयोजित होने वाला यह उत्सव गोवा के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह-सुबह मंदिर परिसर में जुटे थे। भारी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। उन्होंने कहा, "घटना के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसकी जांच के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है।" मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के मुताबिक, हादसे में कम से कम छह लोगों की जान चली गई है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि लगभग 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है। राणे ने बताया कि चार लोगों को, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, मापुसा स्थित उत्तरी गोवा जिला अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए बम्बोलिम स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं।उन्होंने कहा, “हमने 108 एम्बुलेंस सेवा के साथ त्वरित समन्वय किया, जिसके तहत पांच एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं और तीन एम्बुलेंस को जिला अस्पताल में तैनात किया गया। राणे ने आगे बताया कि अतिरिक्त डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी पर बुलाया गया है। गंभीर रूप से घायलों की देखभाल के लिए वेंटिलेटर युक्त एक समर्पित आईसीयू यूनिट की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कि हम प्रत्येक मरीज की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और हर संभव सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने स्वयं उत्तरी गोवा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article