
पीएम मोदी ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, जानें किन मंत्रालयों के दफ्तर होंगे यहां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सेंट्रल विस्टा क्षेत्र स्थित कर्तव्य पथ पर नवनिर्मित कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया। यह भवन सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत निर्मित 10 कॉमन सेंट्रल सेक्रेटिएट भवनों की श्रृंखला का पहला परिसर है। इसका उद्देश्य केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों और विभागों को एकीकृत कर प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक दक्ष, सुव्यवस्थित और उत्तरदायी बनाना है।
कर्तव्य भवन में शिफ़्ट होंगे मंत्रालय
वर्तमान में केंद्र सरकार के अधिकांश मंत्रालय और विभाग दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में दशकों पुरानी इमारतों जैसे शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन से संचालित हो रहे हैं। इनमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कृषि और पेट्रोलियम मंत्रालय जैसे प्रमुख विभाग शामिल हैं। सरकार की योजना है कि इन सभी को एक साझा परिसर में स्थानांतरित किया जाए, जिससे न केवल प्रशासनिक समन्वय बेहतर हो बल्कि पुरानी इमारतों के रखरखाव पर होने वाला खर्च भी घटे।
आधुनिक तकनीक और पर्यावरण अनुकूल डिजाइन
करीब 1.5 लाख वर्ग मीटर में फैले इस अत्याधुनिक भवन में दो बेसमेंट और सात मंजिलें हैं। इसमें निम्नलिखित आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी:
- स्मार्ट आईडी कार्ड आधारित प्रवेश प्रणाली
- एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक निगरानी तंत्र
- सेंट्रल कमांड सेंटर
- रूफटॉप सोलर पैनल और सोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम
- वर्षा जल संचयन प्रणाली
- आधुनिक HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) तकनीक
भवन को पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है और इसका लक्ष्य GRIHA-4 रेटिंग प्राप्त करना है। जल संरक्षण और ऊर्जा दक्षता को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक तकनीकों का समावेश किया गया है।
Read This Also: बिहार वोटर लिस्ट समीक्षा पर संसद में बहस की मांग, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- सरकार टाल रही है चर्चा
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download