
कांग्रेस सांसद आर.सुधा से स्नैचिंग का मामला,आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस सांसद आर. सुधा से चेन छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है। यह घटना उस वक्त हुई जब तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद आर. सुधा राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं।
कांग्रेस सांसद आर.सुधा से स्नैचिंग का मामला
घटना सुबह करीब 6 बजे की है। चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन के पास एक बाइक सवार अचानक पीछे से आया और सांसद के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। छीना-झपटी के दौरान सांसद को मामूली चोटें आईं और उनके कपड़े भी फट गए। यह इलाका हाई-प्रोफाइल माना जाता है, जहां कई विदेशी दूतावास और राज्यों के आधिकारिक निवास स्थित हैं।
सांसद आर. सुधा ने घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
“अगर राष्ट्रीय राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में एक महिला सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी है?”
उन्होंने पीटीआई को बताया कि घटना के वक्त वह जोर से चिल्लाईं, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। मात्र 200 मीटर दूर एक पुलिस पेट्रोलिंग वाहन खड़ा था, लेकिन उसमें मौजूद अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर को फोन किया, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी कर बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी की गई चेन भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद आरोपी तक पहुंचा गया।
Read This Also: मानव तस्करी की काली सच्चाई: शोषण और हताशा की कहानी
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download