अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम- BJP सांसद की रेल मंत्री को चिट्ठी

देश की राजधानी स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध में चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रदीप खंडेलवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए। 


सांसद खंडेलवाल का कहना है कि देश के कई प्रमुख सार्वजनिक संस्थानों और परिवहन केंद्रों के नाम ऐतिहासिक व राष्ट्रीय नेताओं के सम्मान में रखे गए हैं,  जैसे मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बेंगलुरु का क्रांतिवीर संगोली रायण्णा मेट्रो स्टेशन। ऐसे में, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, जो राष्ट्रीय राजधानी का प्रमुख प्रतीक है, उसे भी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के नाम पर समर्पित किया जाना चाहिए।खंडेलवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी को एक दूरदर्शी नेता, लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी और आर्थिक-सांस्कृतिक सुधारों के जनक के रूप में याद करते हुए कहा कि उनकी राजनीति समावेशी थी और उन्होंने देश को न केवल नेतृत्व दिया बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत किया। 

उन्होंने यह भी जोड़ा कि दिल्ली वाजपेयी की न केवल राजनीतिक कर्मभूमि रही, बल्कि उनके जीवन से भावनात्मक रूप से भी जुड़ी रही।प्रदीप खंडेलवाल के अनुसार, स्टेशन का नाम बदलना न केवल वाजपेयी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से भी कुछ दिन पहले इसी प्रकार की मांग उठाई गई थी, जिसमें उन्होंने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ करने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने भी रेल मंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुरोध किया था।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article