
Bihar Polls: यूट्यूबर से नेता बने मनीष कश्यप जन सुराज में शामिल, PK ने किया स्वागत
बिहार के चर्चित यूट्यूबर और उभरते हुए राजनेता मनीष कश्यप की राजनीतिक दिशा को लेकर चल रही अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया है। कश्यप ने सोमवार को राजधानी पटना स्थित बापू भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान औपचारिक रूप से जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर जन सुराज के सूत्रधार और चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर भी मंच पर मौजूद थे।
प्रशांत किशोर ने 'डिजिटल योद्धा समागम' कार्यक्रम में मनीष कश्यप का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की चाह रखने वाले हर व्यक्ति को जन सुराज से जुड़ना चाहिए। गौरतलब है कि मनीष कश्यप ने हाल ही में प्रशांत किशोर से मुलाकात कर उन्हें संविधान की एक प्रति भेंट की थी, जिसके बाद से ही उनके जन सुराज से जुड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं।
मनीष कश्यप का असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है, 8 जून को फेसबुक पर लाइव आकर भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफे का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अब वे बीजेपी के सक्रिय सदस्य नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले वे बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन कुछ ही महीनों में पार्टी से नाता तोड़ लिया।
बीजेपी छोड़ने के बाद मनीष कश्यप की ओर से जन सुराज से जुड़ने के संकेत तब और स्पष्ट हो गए जब वे लगातार पीले गमछे के साथ नजर आने लगे, जो कि जन सुराज की पहचान बन चुका है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी पीले रंग का प्रयोग बढ़ गया था। रविवार रात को मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बापू भवन से प्रशांत किशोर और जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के साथ तस्वीरें साझा की थीं। हालांकि, उन्होंने उस वक्त पार्टी या कार्यक्रम का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिखा था।
अब औपचारिक रूप से जन सुराज का दामन थामकर मनीष कश्यप ने बिहार की राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download