जयशंकर ने सीजफायर पर दी प्रतिक्रिया, आतंक के खिलाफ भारत की नीति अडिग

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के बीच एक सकारात्मक पहल सामने आई है। दोनों देशों ने सीमा पर संघर्ष विराम (सीजफायर) पर सहमति जताई है। भारत की ओर से बताया गया कि शनिवार शाम 5 बजे के बाद से सीमा पर किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान 12 मई को एक बार फिर इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।


सीजफायर की घोषणा के बाद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट करते हुए भारत की स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने लिखा, “भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई है। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और उसकी किसी भी अभिव्यक्ति के खिलाफ हमेशा की तरह कड़ा और अडिग रुख अपनाए रखेगा।”


इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस समझौते पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत और पाकिस्तान के बीच हमारी मध्यस्थता में हुई लंबी बातचीत के बाद दोनों देश पूर्ण और तत्काल सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। यह एक बुद्धिमत्तापूर्ण और विवेकपूर्ण निर्णय है।” अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी जानकारी दी कि पिछले 48 घंटों में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उन्होंने भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से गहन चर्चा की है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article