
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर ब्रेक, युद्धविराम को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच एक बड़ी और राहतभरी खबर सामने आई है। दोनों देश पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। यह सहमति संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में हुई, जिसके तहत दोनों पक्षों के बीच लंबे और गहन संवाद के बाद यह समझौता हुआ।
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शाम 5 बजे से युद्धविराम प्रभावी हो गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स) ने भारत के समकक्ष अधिकारी को फोन कर गोलीबारी रोकने पर सहमति जताई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटनाक्रम को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अमेरिका की मध्यस्थता में रातभर चली बातचीत के बाद यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को समझदारी और विवेक के लिए बधाई।”
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी समझौते की पुष्टि करते हुए प्लेटफॉर्म X पर लिखा:
“पिछले 48 घंटों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री जयशंकर, पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक से बातचीत की है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दोनों देश तत्काल युद्धविराम और व्यापक मुद्दों पर बातचीत के लिए सहमत हो गए हैं।” रूबियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ की शांति का मार्ग चुनने के लिए प्रशंसा” की और इसे दक्षिण एशिया में स्थायित्व की दिशा में एक अहम कदम बताया।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download