राघव चड्ढा का पाकिस्तान को चेतावनी भरा संदेश- सुधर जाओ वरना होगा सर्वनाश!

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना और आम नागरिकों पर बढ़ते हमलों को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कड़ा संदेश दिया है। एक वीडियो बयान में उन्होंने पाकिस्तान को चेताया कि यदि उसने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो भारत उसे निर्णायक जवाब देगा। उन्होंने कहा, “अब भी समय है सुधर जाओ, वरना काशी से लेकर इस्लामाबाद तक बहेगी गंगा और रावलपिंडी में लहराएगा भारत का तिरंगा।”


चड्ढा ने अपने बयान में कहा, “सच्चाई यह है कि आप दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं। और जब पड़ोसी पाकिस्तान जैसा हो, तो उसे सुधारने के लिए कठोर दंड देना भारत का कर्तव्य बन जाता है।” उन्होंने कहा कि भारत अब सिर्फ पाकिस्तान से नहीं, बल्कि आतंकी मानसिकता, क्रूरता और बर्बरता के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। भारतीय सेना की वीरता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी सेना जिस बहादुरी से मोर्चे पर डटी है, उससे स्पष्ट है कि आतंकवाद का इस बार पूरी तरह से खात्मा होकर रहेगा।” उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे सैनिकों की सलामती के लिए प्रार्थना करें और उनके परिवारों का मनोबल बढ़ाएं। चड्ढा ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का उल्लेख करते हुए कहा, “ऐसे परिवारों की बेटियां तिरंगे की शान संभाल रही हैं। ऐसे परिवारों के साथ आज हमें चट्टान बनकर खड़ा होना है।”

 आप सांसद ने पाकिस्तान को लेकर भारत के रुख को दोहराया,  “हमारा उसूल साफ है—हम पहले किसी को नहीं छेड़ते, लेकिन बाद में छोड़ते भी नहीं।” उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को “मानवता पर कलंक” बताते हुए कहा कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से उसका माकूल जवाब दिया है। चड्ढा ने कहा, “पाकिस्तान भूल गया है कि भारत सिर्फ शांति का प्रतीक नहीं, बल्कि पराक्रम का केंद्र भी है। यह देश महात्मा गांधी का भी है और भगत सिंह-चंद्रशेखर आजाद जैसे योद्धाओं का भी।” 


उन्होंने आगे कहा, “हमारी मिसाइलें, हमारे विमान पाकिस्तान की छाती पर गरज रहे हैं। हमारा एयर डिफेंस सिस्टम उनके ड्रोन और मिसाइलों को मच्छरों की तरह कुचल रहा है।” राघव चड्ढा ने उन आतंकवादी घटनाओं को याद किया जिनमें भारत ने अपनों को खोया—पुलवामा, उरी, संसद हमला, मुंबई हमले, और 1993 के सीरियल ब्लास्ट। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना सिर्फ आतंकियों से नहीं, बल्कि उनके पीछे छिपी सोच से भी लड़ रही है। अब यह युद्ध नफरत की मानसिकता को दफनाने का है।”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article