
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना और आम नागरिकों पर बढ़ते हमलों को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कड़ा संदेश दिया है। एक वीडियो बयान में उन्होंने पाकिस्तान को चेताया कि यदि उसने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो भारत उसे निर्णायक जवाब देगा। उन्होंने कहा, “अब भी समय है सुधर जाओ, वरना काशी से लेकर इस्लामाबाद तक बहेगी गंगा और रावलपिंडी में लहराएगा भारत का तिरंगा।”
यह भारत का उसूल है- न हम किसी को पहले छेड़ते हैं, न ही बाद में किसी को छोड़ते हैं।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 10, 2025
हम 140 करोड़ लोग चट्टान की तरह अपनी सेना के साथ खड़े हैं।
मेरा छोटा सा संदेश.... जय हिंद ??
--
We, 140 crore Indians, stand like a rock with our Armed Forces.
In moments like these, words fall… pic.twitter.com/kRQ1vmf4Ay
आप सांसद ने पाकिस्तान को लेकर भारत के रुख को दोहराया, “हमारा उसूल साफ है—हम पहले किसी को नहीं छेड़ते, लेकिन बाद में छोड़ते भी नहीं।” उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को “मानवता पर कलंक” बताते हुए कहा कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से उसका माकूल जवाब दिया है। चड्ढा ने कहा, “पाकिस्तान भूल गया है कि भारत सिर्फ शांति का प्रतीक नहीं, बल्कि पराक्रम का केंद्र भी है। यह देश महात्मा गांधी का भी है और भगत सिंह-चंद्रशेखर आजाद जैसे योद्धाओं का भी।”