
"भारत-पाक तनाव पर बोलीं इल्तिजा मुफ्ती – 'शांति मांगना कमजोरी नहीं, इंसानियत है'"
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने शांति की पुरजोर अपील की है। उन्होंने शनिवार (10 मई) को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए कश्मीर में बिगड़ते हालात और सीमा पार संघर्ष को लेकर गहरी चिंता जताई।
इल्तिजा ने लिखा, "श्रीनगर में लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। यह पागलपन आखिर कब थमेगा? दो परमाणु शक्तियां विनाशकारी युद्ध के मुहाने पर खड़ी हैं। दुर्भाग्यवश, आज शांति की आवाजें उन लोगों के शोर में दबती जा रही हैं जो हिंसा और तबाही को गौरव की तरह पेश कर रहे हैं। लेकिन यह समझना ज़रूरी है कि शांति की कामना करना आपको कम देशभक्त नहीं बनाता, बल्कि यही आपको एक बेहतर इंसान बनाता है।"
इस बीच, महबूबा मुफ्ती ने भी एक सार्वजनिक बयान में भारत से पहल करने और क्षेत्र में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने लिखा, "शुरुआत में भले ही अमेरिका ने इस संघर्ष में सीमित भूमिका अपनाने की बात कही थी, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख से बात कर तनाव कम करने की अपील की है।"
महबूबा ने कहा कि भारत, जो दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, उसे अपने कद और ज़िम्मेदारी के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए। "हमें अस्थिर अंतरराष्ट्रीय समर्थन की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए। यह वक्त है कि भारत एशिया में एक सकारात्मक नेतृत्वकारी ताकत के रूप में उभरे और तनाव कम करने की ठोस पहल करे।"
उन्होंने जोर दिया कि भारत को अपनी असली ताकत का प्रदर्शन करना चाहिए — "यह ताकत परमाणु हथियारों में नहीं, बल्कि शांति, संवाद और सॉफ्ट पावर में है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है, और यह वह क्षण है जब हमें यह दिखाना होगा कि हम जिम्मेदार और विवेकशील राष्ट्र हैं।"
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download