
IIT Bombay Suicide: IIT बॉम्बे में आत्महत्या से सनसनी, छात्र ने हॉस्टल की छत से लगाई छलांग
मुंबई स्थित प्रतिष्ठित संस्थान IIT बॉम्बे में दिल्ली के रहने वाले छात्र ने शुक्रवार देर रात आत्महत्या कर ली, जिसका नाम रोहित सिन्हा है। मेटा साइंस में चौथे वर्ष के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या की। मुंबई पुलिस के अनुसार, घटना के समय हॉस्टल की छत पर एक अन्य छात्र भी मौजूद था, जो मोबाइल फोन पर बात कर रहा था और उसने पूरी घटना होते हुए देखी। रोहित को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
IIT Bombay Suicide: सुसाइड नोट नहीं मिला
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस छात्र का मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल रही है, वहीं उसके दोस्तों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में पवई थाने में एडीआर (Accidental Death Report) दर्ज कर जांच जारी है।
IITs में आत्महत्या के बढ़ते मामले चिंता का विषय
जनवरी 2024 से अगस्त 2025 के बीच देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में 13 छात्रों ने आत्महत्या की है, जिनमें से सबसे अधिक चार मामले IIT खड़गपुर में दर्ज हुए। इस बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए मई 2025 में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए IIT और कोटा जैसे शैक्षणिक संस्थानों में आत्महत्याओं के मामलों की समीक्षा की और इसे चिंताजनक पैटर्न”करार दिया।
RTI के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2005 से 2024 के बीच देश के IITs में कुल 115 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। केवल 2019 से 2024 के बीच ऐसे 37 मामले सामने आए।
IIT कानपुर में भी आत्महत्या के तीन मामले सामने आए। जनवरी 2024 में संस्थान के दो शोधार्थियों — एक 31 वर्षीय एमटेक छात्र और एक 29 वर्षीय पीएचडी छात्र — ने आत्महत्या की, जबकि फरवरी 2025 में एक 24 वर्षीय पीएचडी शोधार्थी ने भी जान दे दी।
IIT गुवाहाटी में तीन अलग-अलग मामलों में छात्रों ने आत्महत्या की। ये घटनाएं अप्रैल, अगस्त और सितंबर 2024 में हुईं। वहीं, IIT दिल्ली में फरवरी 2024 में एक 24 वर्षीय एमटेक छात्र ने आत्महत्या की। इसी महीने IIT रुड़की में भी एक 20 वर्षीय छात्रा ने खुदकुशी की थी।
IIT (बीएचयू) वाराणसी में भी 2024 में एक आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download