
गैंगस्टर बिश्नोई को बचा रही BJP सरकार, पंजाब सरकार लाएगी वापस: AAP मंत्री
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के वरिष्ठ मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है। चीमा का कहना है कि बिश्नोई को जानबूझकर गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में रखा गया है, जबकि उसके खिलाफ सिद्धू मूसेवाला की हत्या, सलमान खान पर हमले की साजिश, और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।
“बीजेपी का संरक्षण, गुजरात में क्यों है गैंगस्टर बिश्नोई?”
हरपाल चीमा ने कहा,
“गैंगस्टर बिश्नोई को बीजेपी का संरक्षण प्राप्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से आते हैं, और बिश्नोई को भी वहीं की जेल में रखा गया है। वह लगातार पंजाब और अन्य राज्यों में हत्याओं की जिम्मेदारी लेता है, फिर भी उसे गुजरात से बाहर क्यों नहीं भेजा जाता?”
चीमा ने यह भी कहा कि AAP सरकार अब बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाने की कोशिश करेगी ताकि उसके खिलाफ लंबित मामलों में कार्रवाई की जा सके।
बीजेपी नेताओं द्वारा पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने को लेकर चीमा ने पलटवार करते हुए पूछा:
“अगर बीजेपी को पंजाब की कानून व्यवस्था की इतनी चिंता है तो उनके नेता गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर बिश्नोई को पंजाब ट्रांसफर करने की मांग क्यों नहीं करते?”
चीमा ने कांग्रेस को भी नहीं बख्शा और कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को वीआईपी सुविधा देने के लिए पंजाब की जेल में रखा था। हम AAP सरकार के तहत पंजाब को गैंगस्टर मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर गैंगस्टरों को राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया था।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download