बिहार बंद के दौरान पप्पू को मंच से रोके जाने पर गरमाई सियासत, बीजेपी बोली- 'कांग्रेस ने फिर पप्पू को रुलाया'

बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ महागठबंधन द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को सुरक्षाकर्मियों ने मंच रूपी ट्रक पर चढ़ने से रोक दिया। बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसी ट्रक से सभा को संबोधित किया। इस घटनाक्रम को लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। 


पप्पू यादव बिहार के सम्मानित सांसद

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “तथाकथित ‘पप्पू’ ने कभी कांग्रेस को डुबाया, और अब तेजस्वी और कांग्रेस ने एक और ‘पप्पू’ को रुला दिया। पप्पू यादव बिहार के सम्मानित सांसद हैं। लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने उनका सार्वजनिक अपमान किया। ट्रक पर चढ़ने से रोकना यह दिखाता है कि केवल 'परिवारवादी नवाबों' को ही मंच पर चढ़ने की अनुमति थी।”

वोटर लिस्ट संशोधन के विरोध में महागठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद बुलाया था, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए। पटना में आयोजित इस विरोध मार्च में जब राहुल गांधी एक खुले ट्रक पर सवार होकर चुनाव आयोग कार्यालय की ओर रवाना हुए, तो कन्हैया कुमार और पप्पू यादव भी मंच पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गई।

इस पूरे घटनाक्रम पर पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमें मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया, हम गिर गए, चोट लग गई। लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है। हमारे नेता मंच पर थे। यह स्वाभिमान और अहंकार की लड़ाई नहीं है। बिहार की जनता हमसे प्यार करती है। मैं गरीबों का बेटा हूं, और उनके लिए ही पैदा हुआ हूं।”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article