
दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके, 4.4 तीव्रता से कांपी धरती
दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार सुबह 9:04 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। तेज झटकों के चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और जयपुर समेत कई इलाकों में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है दिल्ली-NCR
दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक ज़ोन 4 में आता है, जिसे भूकंप के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इंडो-ऑस्ट्रेलियन और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स की टकराहट इस क्षेत्र में भूकंप की प्रमुख वजह है। पिछले कुछ वर्षों में यहां बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
NDRF ने जारी की एडवाइजरी
भूकंप के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने सुरक्षा के लिए तीन चरणों में दिशा-निर्देश जारी किए, भूकंप से पहले घर में सुरक्षित स्थान और जरूरी सामान की पहचान करें।
भूकंप के दौरान शांत रहें, घबराएं नहीं। किसी मजबूत मेज के नीचे बैठें, सिर और गर्दन को ढकें और तब तक वहीं रहें जब तक झटके बंद न हो जाएं। लिफ्ट का उपयोग न करें।
भूकंप के बाद बाहर निकलें, लेकिन दीवारों, खंभों और पेड़ों से दूर रहें। अगर वाहन में हों, तो खुले क्षेत्र में रुककर वहीं प्रतीक्षा करें।
फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download