Jharkhand: 10 लाख के ईनामी नक्सली पप्पू लोहरा की पुलिस मुठभेड़ में मौत

झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के दौरान टॉप नक्सली नेता समेत दो माओवादी को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में मारे गए प्रमुख नक्सली नेता पप्पू लोहरा झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के सुप्रीमो थे, जिस पर 10 लाख रुपए का इनाम था। दूसरी ओर, प्रभात गंजू नामक नक्सली पर 5 लाख रुपए का इनाम था। इस ऑपरेशन को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा है कि माओवादी आतंकवाद देश में अपनी अंतिम सांसें ले रहा है और कई राज्यों में इस खतरनाक चुनौती के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।


JJMP, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का एक प्रतिबंधित संगठन है, जो इस क्षेत्र में सक्रिय था। आईजी ऑपरेशन अमोल होमकर ने बताया कि लातेहार पुलिस के विशेष दस्ते एवं स्थानीय पुलिस ने जंगलों में नक्सलियों की तलाश में अभियान चलाया। शनिवार सुबह जब सुरक्षा बलों की टीम जंगल में आगे बढ़ रही थी, तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे जोरदार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद दोनों नक्सलियों के शव बरामद किए गए। आईजी होमकर ने बताया कि इस ऑपरेशन में एक जवान घायल हुआ है, लेकिन उसकी स्थिति स्थिर और खतरे से बाहर है। 

उन्होंने कहा कि यह सफलता सुरक्षा बलों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस क्षेत्र में JJMP का प्रभाव काफी मजबूत था। पप्पू लोहरा की मौत को इस संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सुरक्षा बलों को इलाके में हथियारबंद नक्सलियों के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी, जिस पर यह अभियान शुरू किया गया। 


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ANI से बातचीत में कहा, “देशभर में माओवादी और नक्सली आतंकवाद को समाप्त करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में व्यापक अभियान चल रहा है। छत्तीसगढ़, झारखंड सहित पूरे देश में हमारे जवान पूरी तत्परता से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हम जल्द ही देश को नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में अग्रसर हैं।” हाल ही में छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में भी सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 से अधिक माओवादी ठिकाने लगाए थे। इस मुठभेड़ में माओवादी नेता केशवराज उर्फ बसव राजू मारा गया था, जो माओवादी संगठनों के लिए बड़ा नुकसान था।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article