
भारत अब चुप नहीं बैठेगा, टोक्यो से पाकिस्तान को अभिषेक बनर्जी की कड़ी चेतावनी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की साजिशों को बेनकाब करने की मुहिम तेज़ कर दी है। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को जापान की राजधानी टोक्यो में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद पर तीखा प्रहार किया। बनर्जी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का "वाइल हैंडलर" करार देते हुए कहा कि भारत अब "डर के आगे झुकने वाला नहीं है" और आतंकवाद का जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा, जो पाकिस्तान समझता है। बनर्जी ने कहा, "हम सटीक, संतुलित और गैर-उकसाऊ तरीके से जवाब दे रहे हैं। लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। अब भारत झुकेगा नहीं।
अभिषेक बनर्जी ने खुलासा किया कि भारत सरकार के 7 सदस्यीय बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर में सबूतों के साथ पाकिस्तान की असलियत उजागर कर रहे हैं। इन टीमों का उद्देश्य पाकिस्तान के झूठे प्रचार को चुनौती देना और वैश्विक समुदाय को बताना है कि आतंकवाद को लेकर भारत पूरी तरह एकजुट है।
"हम कुछ विशिष्ट तस्वीरें और वीडियो फुटेज जारी करने जा रहे हैं, जो पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करेंगे।"
उन्होंने दावा किया कि एयर स्ट्राइक के बाद मारे गए आतंकियों के जनाज़ों में पाकिस्तान के सेना अधिकारी शामिल थे, जो इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान आतंकियों का समर्थन करता है।
भारतीय प्रवासियों की सराहना करते हुए बनर्जी ने कहा, "आप भारत में नहीं रहते, लेकिन भारत आप में है। आप हमारी सांस हैं, हमारी पहचान हैं। अब समय आ गया है कि आप वैश्विक मंचों पर भारत की आवाज़ बनें।"
उन्होंने प्रवासियों से अपील की कि वे अपने सोशल मीडिया नेटवर्क और समुदायों के ज़रिये आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्थिति को मज़बूती से रखें और जागरूकता फैलाएं।
बनर्जी ने पहलगाम आतंकी हमले के महज 24 घंटे बाद TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) द्वारा जिम्मेदारी लेने का ज़िक्र किया और कहा कि यह संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक प्रॉक्सी चेहरा है, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने इन संगठनों के नाम संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची से हटवाने की कोशिश की थी। अभिषेक बनर्जी ने अपने संबोधन का सबसे तीखा प्रहार इस टिप्पणी के साथ किया, "अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान उसका विषैला पालक है। जब तक इस ज़हरीले पालक को नियंत्रित नहीं किया जाएगा, ये और पागल कुत्ते पैदा करता रहेगा।"
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download