
राहुल गांधी पुंछ दौरे पर बोले- घबराएं नहीं, हालात जल्द सुधरेंगे, पीड़ितों से की मुलाकात
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शनिवार, 24 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दौरे पर पहुंचे। पुंछ वही संवेदनशील क्षेत्र है, जहां हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारी गोलाबारी की थी। इस हमले में कई नागरिकों की जान चली गई थी।
राहुल गांधी ने गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के परिजनों से भेंट की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा,
"यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है। कई लोगों की जान गई है और भारी नुकसान हुआ है। मैंने यहां आकर लोगों की पीड़ा सुनी है और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की है। वे चाहते हैं कि मैं कुछ अहम मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर उठाऊं और मैं ऐसा जरूर करूंगा।"
राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्थानीय स्कूल का दौरा किया, जहां उन्होंने सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक सोच रखने और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से कहा, "आपने भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता मत कीजिए। सब कुछ सामान्य हो जाएगा। आपकी सबसे बड़ी ताकत आपकी पढ़ाई, खेल और दोस्त हैं। इन्हीं से आप भविष्य में मजबूत बनेंगे।
इस दौरान राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। कांग्रेस नेता तारिक हमीद कर्रा ने उनके दौरे को ‘संवेदनशील और समयोचित’ करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी उन स्थानों पर भी जाएंगे जहां संस्थानों को नुकसान हुआ है, और वे गोलाबारी में मारे गए बच्चों के परिजनों से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी के दौरे का स्वागत करते हुए कहा,
"हम खुश हैं कि वे पुंछ आए और लोगों की बात सुनी। इस मुश्किल वक्त में जब राजनीतिक नेतृत्व लोगों के साथ खड़ा होता है, तो यह भरोसे और राहत का काम करता है। टीएमसी प्रतिनिधियों के बाद अब राहुल गांधी का दौरा भी एक सकारात्मक संकेत है।"
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download