
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता, "जो हुआ वो ट्रेलर था, असली फिल्म अभी बाकी है"
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक मिसाइल स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। यह कार्रवाई 6 और 7 मई की दरम्यानी रात को की गई और इसे लेकर पूरे देश में गर्व और संतोष की भावना है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इस सैन्य अभियान की सफलता पर सेना की जमकर प्रशंसा की है।
रेखा गुप्ता ने राजधानी के तालकटोरा स्थित एनडीएमसी इंडोर स्टेडियम में ‘दिल्ली गेम्स 2025’ का उद्घाटन करते हुए कहा, "पूरे विश्व को बता दीजिए, जो अभी हुआ वह तो केवल सॉफ्ट बॉल थी। असली पिक्चर अभी बाकी है। देश का हर नागरिक अब तैयार है।" मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सैन्य दृढ़ता और रणनीतिक ताकत का प्रमाण बताते हुए सेनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सलाम किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं सेनाओं और प्रधानमंत्री मोदी का साधुवाद करती हूं कि उनकी निर्णायक शक्ति ने देश के 140 करोड़ भारतीयों को सम्मान दिलाया है। आज पूरे देश में यह भरोसा है कि अगर कोई भारत को चुनौती देगा, तो हमारी सेनाएं और सरकार उसे करारा जवाब देंगी।"
खेल और खिलाड़ियों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अब खिलाड़ियों को पहले से कहीं बेहतर सुविधाएं देगी। दिल्ली गेम्स के उद्घाटन समारोह में उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने खेल बजट को दोगुना कर दिया है और पुरस्कार राशि को चार गुना बढ़ाया गया है।
रेखा गुप्ता ने कहा, "पहले की सरकारों ने खेलों को उपेक्षित किया था। हम अब ऐसा नहीं होने देंगे। हमारे खिलाड़ी अब देशभर में दिल्ली का नाम रोशन करेंगे। दिल्ली सरकार उन्हें हर स्तर पर सहयोग देगी, चाहे वह बुनियादी सुविधाएं हों, प्रशिक्षण हो या आर्थिक सहायता।"
प्रधानमंत्री मोदी की खेलों को लेकर दृष्टि की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका विजन केवल खेल को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि पूरे देश को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाना है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली में नए स्टेडियम और ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे और ‘दिल्ली स्पोर्ट्स काउंसिल’ का गठन कर खेलों को और सशक्त बनाया जाएगा।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download