भारत की जवाबी कार्रवाई, लाहौर- इस्लामाबाद का डिफेंस सिस्टम तबाह, जयशंकर बोले- हर हमले का देंगे माकूल जवाब

भारत ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए लाहौर, सियालकोट, फैसलाबाद, सरगोधा और मुल्तान जैसे प्रमुख शहरों में सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। जवाबी कार्रवाई के तहत भारत ने लाहौर में स्थित पाकिस्तान के एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को भी निशाना बनाते हुए सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया है। भारतीय डिफेंस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पंजाब और राजस्थान क्षेत्रों पर की गई मिसाइल और हवाई हमलों के जवाब में की गई है। गुरुवार को अंधेरा होते ही पाकिस्तान ने भारत के विभिन्न शहरों की ओर 100 से अधिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से 70 से अधिक अकेले राजस्थान के जैसलमेर पर लक्षित थीं।


भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने सतर्कता दिखाते हुए सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। भारत की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की आक्रामकता का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।  भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, जिनमें दो JF-17 और एक F-16 शामिल हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक में पल-पल की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

जयशंकर  की अमेरिका, इटली और EC  से बातचीत

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका, इटली और यूरोपीय यूनियन के वरिष्ठ नेताओं से कूटनीतिक संवाद स्थापित किया है। भारत की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि आतंकवाद और किसी भी प्रकार के उकसावे की कार्रवाई का भारत पूरी मजबूती से जवाब देगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार शाम अमेरिकी विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्को रुबियो से बातचीत की। उन्होंने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ अमेरिका की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। भारत ने सीमा पार आतंकवाद के प्रति एक संतुलित और लक्षित प्रतिक्रिया दी है। आतंकवाद को बढ़ावा देने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा।"

यशंकर ने इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी से भी चर्चा की। उन्होंने कहा, "इटली के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से भारत की रणनीतिक प्रतिक्रिया को लेकर बातचीत हुई। आतंकवाद के विरुद्ध भारत की नीति स्पष्ट है — किसी भी उकसावे का सख्त जवाब दिया जाएगा।" यूरोपीय यूनियन की उपाध्यक्ष काजा काल्लास से हुई चर्चा में जयशंकर ने भारत की स्थिति को विस्तार से रखा। उन्होंने बताया, "भारत संयम बरत रहा है, लेकिन यदि भारत की संप्रभुता पर हमला हुआ तो जवाब कड़ा और निर्णायक होगा।"


For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article