
पाकिस्तान का F-16 जेट ध्वस्त, भारत के चार डिफेंस सिस्टम एकसाथ सक्रिय
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच गुरुवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब पाकिस्तान ने जम्मू क्षेत्र में स्थित एक प्रमुख एयरस्ट्रिप को निशाना बनाकर कई रॉकेट और मिसाइलें दागीं। यह हमला उस समय हुआ जब सीमा पर स्थिति अत्यंत संवेदनशील बनी हुई है।
भारतीय सेना की सतर्कता, रणनीतिक समझ और आधुनिक वायु रक्षा क्षमताओं ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देश की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। पाकिस्तान द्वारा दागी गई कुल आठ मिसाइलों को भारत की अत्याधुनिक S-400 ट्रायंफ मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे संभावित तबाही को समय रहते टाल दिया गया।
सेना के उच्च सूत्रों के अनुसार, ये मिसाइलें जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप को लक्ष्य बनाकर दागी गई थीं, परंतु भारतीय रक्षा प्रणाली की तत्काल प्रतिक्रिया और उच्च तकनीकी क्षमता ने इस हमले को पूरी तरह निष्फल कर दिया। यदि यह कार्रवाई कुछ क्षण भी देर से होती, तो बड़ी क्षति हो सकती थी।
इस सैन्य तनाव के दौरान एक और बड़ी सफलता भारतीय सेना को तब मिली जब नियंत्रण रेखा (LoC) के निकट एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान ने भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की।इस घुसपैठ को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने न सिर्फ तुरंत पहचाना, बल्कि जवाबी कार्रवाई करते हुए उस विमान को आसमान में ही निशाना बनाकर मार गिराया।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान की ओर से कई surveillance और हमलावर ड्रोन भी भारतीय क्षेत्र में भेजे गए थे। ये ड्रोन मुख्यतः नियंत्रण रेखा के समीप केजी टॉप इलाके में देखे गए। भारतीय सेना की एंटी-ड्रोन यूनिट्स ने तेजी से हरकत में आते हुए इन सभी ड्रोनों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download