भारतीय एयरस्ट्राइक के बाद लाहौर में हड़कंप, अमेरिका ने कहा- फौरन सुरक्षित स्थान पर जाएं

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए लाहौर में स्थित एक एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद न केवल पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई है, बल्कि अमेरिका ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। लाहौर में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों और नागरिकों को या तो शहर छोड़ने या फिर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है। 


दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें लाहौर और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन विस्फोटों की खबरें मिली हैं। इसके चलते सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लाहौर एयरपोर्ट के आसपास के कुछ इलाकों को एहतियातन खाली कराया जा सकता है। पाकिस्तान में इस समय जबरदस्त तनाव का माहौल है। बुधवार रात पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर बड़ा हमला करने की कोशिश की थी।

पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज जैसे स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की योजना बनाई थी। लेकिन भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने इस कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया। यह भारतीय कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब मानी जा रही है।

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के भीतर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के कम से कम 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि इस कार्रवाई में कम से कम 100 आतंकियों को ढेर किया गया है। भारत की इस निर्णायक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना दोनों ही दबाव में हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के लिए समर्थन मिल रहा है। अमेरिका, फ्रांस और इज़रायल जैसे देशों ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार की खुलकर सराहना की है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article