भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सऊदी विदेश मंत्री की भारत यात्रा, जयशंकर से अहम बैठक

एक ओर भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर है, वहीं दूसरी ओर सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल-जुबेर भारत के दौरे पर पहुंचे। यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर बड़ा सैन्य अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया है।


रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से दिल्ली में मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और खासतौर पर आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग को लेकर बातचीत हुई। जयशंकर ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा करते हुए लिखा, "आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल-जुबेर से एक उपयोगी बैठक हुई। आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख को साझा किया।"

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों को टारगेट करते हुए सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया था। इस हमले में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। साथ ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी मारे गए। हमले के बाद पाकिस्तानी सेना बौखला गई है और लगातार सीमा पार से गोलाबारी और शेलिंग कर रही है। पाक सेना की इस कायराना हरकत में अब तक कई निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी है।

इस बीच भारत में इज़रायली दूतावास और इज़रायल के राजदूत रियुवेन अजार ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' का समर्थन किया है। भारतीय दूतावास ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता रखता है। पिछले दशक में सीमा पार आतंकवाद के चलते 350 से अधिक निर्दोष भारतीय नागरिकों और 600 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की जान गई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत और इज़रायल साथ खड़े हैं।” राजदूत रियुवेन अजार ने भी भारत के रुख का समर्थन करते हुए कहा, “इज़रायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का पूर्ण समर्थन करता है। आतंकियों को यह समझना होगा कि निर्दोष नागरिकों के खिलाफ किए गए अपराधों से बचने के लिए अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है।”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article