‘सोशल मीडिया ही सबूत है!’: भारतीय लड़ाकू विमान गिराने पर पाकिस्तान के दावे पर रक्षा मंत्री

पाकिस्तान ने एक बार फिर दुनिया के सामने खुद को हास्यास्पद स्थिति में ला खड़ा किया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की ओर से यह दावा किया गया कि उसने भारत के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। हालांकि, जब इसी दावे पर विदेशी मीडिया ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से सवाल पूछे, तो उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं था—न सबूत, न तर्क। 


CNN इंटरनेशनल को दिए एक साक्षात्कार में जब एंकर ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से पूछा कि भारत के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराने के क्या प्रमाण हैं, तो वे साफ जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा: "ये खबर तो पूरे सोशल मीडिया पर है, और खुद भारतीय मीडिया में चल रही है।" यह दावा पूरी तरह गलत और भ्रामक निकला, क्योंकि भारत की किसी भी आधिकारिक एजेंसी या प्रमुख मीडिया संस्थान ने ऐसी किसी खबर की पुष्टि नहीं की है। जब एंकर ने उनसे पूछा कि विमान गिराने के लिए किस हथियार प्रणाली का इस्तेमाल किया गया और क्या उसके कोई दृश्य प्रमाण या मलबे की तस्वीरें हैं, तो ख्वाजा आसिफ जवाब देने के बजाय इधर-उधर की बातें करने लगे। उन्होंने मलबे के कश्मीर में होने की बात कही, लेकिन कोई भी प्रामाणिक साक्ष्य या विवरण नहीं दे सके।

यह खास बात रही कि ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों को ही सबूत के तौर पर पेश किया, जो किसी भी देश के रक्षा मंत्री के लिए गंभीर गैर-जिम्मेदाराना रवैया माना जा सकता है। एंकर ने जब दोहराया कि “हम सोशल मीडिया कंटेंट पर बात नहीं कर रहे, हम साक्ष्य की बात कर रहे हैं,” तो आसिफ के पास कोई जवाब नहीं था। जब एंकर ने पूछा कि क्या भारतीय विमानों को गिराने में चीनी हथियारों का इस्तेमाल हुआ, तो आसिफ इस सवाल पर भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। 

उन्होंने कहा, "नहीं, हमने चीनी उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया... लेकिन हमारे पास चीन के जेएफ-17 और जेएफ-10 जैसे विमान हैं, जिनका निर्माण पाकिस्तान में होता है।" इस जवाब में भी स्पष्टता की कमी और बचकाना तर्क झलकता रहा। उन्होंने यह तर्क भी दिया कि जब भारत फ्रांस से राफेल विमान खरीद सकता है, तो पाकिस्तान भी चीन, रूस या अमेरिका से विमान खरीद सकता है—हालांकि यह मूल सवाल का जवाब नहीं था।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article