उत्तराखंड में बड़ा हवाई हादसा, उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों को लेकर उड़ान भर रहा एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा सुबह करीब 8:40 बजे हुआ, जब हेलीकॉप्टर देहरादून से उड़ान भरकर गंगनानी होते हुए नाग मंदिर की ओर जा रहा था।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), 108 एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO, और राजस्व विभाग की टीमें तुरंत मौके के लिए रवाना हो गईं। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने हादसे की पुष्टि की है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी शुरू की है। हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर मौत हो गई है। मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं, जबकि दो पुरुषों में एक पायलट और एक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी यात्री कर्नाटक से आए हुए थे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में लिखा, "उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। 

ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं।" प्रशासन की प्राथमिकता घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी चल रही है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article