प्रधानमंत्री मोदी ने पहले वोट डाला — उच्च-दांव वाली vice president election शुरू हुई

नई दिल्ली, 9 सितम्बर 2025 — आज सुबह दस बजे से संसद परिसर में शुरू हुई उच्च-दांव वाली vice president election की प्रक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डालकर मतदान की शुरुआत की। इस vice president election में सांसद गुप्त मतदान द्वारा नई व्यवस्था तय करेंगे, और मोदी का पहला वोट इस चुनाव को राजनीतिक और संवैधानिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण बना रहा।


चुनाव क्यों खास— vice president election का संदर्भ और रणनीतिक महत्व


यह vice president election उस समय सामने आया जब जुलाई में चल रहे मानसून सत्र के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था । संविधान के अनुसार, इस पद की खाली होने पर जल्द से जल्द चुनाव कराना जरूरी होता है । इसलिए 9 सितम्बर को मतदान की व्यवस्था की गई, जहां संसद के दोनों सदनों के सांसद मतदान करेंगे ।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और वरिष्ठ नेता C. P. Radhakrishnan को उम्मीदवार बनाया, जबकि विपक्षी INDIA ब्लॉक ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश B. Sudarshan Reddy को उतारा है । NDA को संसदीय संख्या में बढ़त होने के कारण Radhakrishnan को फायदा माना जा रहा है ।

प्रधानमंत्री मोदी ने डाला पहला वोट — vice president election में शुरुआत का रणनीतिक माहौल


आज सुबह दस बजे शुरू हुए मतदान में प्रधानमंत्री मोदी ने पहला वोट देकर vice president election में एक मजबूत राजनीतिक संदेश दिया। इस गुप्त मतदान में सांसद स्वतंत्र रूप से वोट कर सकते हैं — वे पार्टी रिवाजों से बाध्य नहीं; इससे संभावना है कि कुछ सांसद स्व-विचार से वोट कर सकते हैं ।

सभी सांसदों को मतदान प्रक्रिया से पहले “मॉक पोल” से परिचित कराया गया ताकि गलत मतदान से बचा जा सके । मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और मतगणना शाम 6 बजे से शुरू होगी; परिणाम आज ही घोषित होने की संभावना है ।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article