
2019 की हार पर मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप- फर्जी वोटों से बदला था नतीजा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में आयोजित वोट अधिकार रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तिखा हमला बोला। खड़गे ने आरोप लगाया कि 2019 का लोकसभा चुनाव फर्जी वोटों के कारण हारे थे और आज उनकी बातें सच साबित हो रही हैं। खड़गे ने कहा कि यह मोदी सरकार चोरी की सरकार है, जो फर्जी वोटों से देश को रुला रही है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर काम करता है।
मल्लिकार्जुन खड़गे के बेंगलुरु की वोटिंग पर गंभीर आरोप
मल्लिकार्जुन खड़गे ने महादेवपुरा विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 6.6 लाख वोटों का सत्यापन हुआ, जो धोखाधड़ी को दर्शाता है। उनका आरोप था कि चुनाव आयोग तय करता है कि कहां वोट कम हों और कहां ज्यादा, ताकि भाजपा को फायदा मिले। उन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक और 2024 लोकसभा चुनावों में भी भाजपा पर गैरकानूनी तरीके से जीतने का आरोप लगाया। खड़गे ने चेतावनी दी कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी और कांग्रेस जनता के बीच जाकर जवाब देगी। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को इंडिया गठबंधन के सांसद चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च करेंगे और वोटिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करेंगे। महात्मा गांधी के ‘करो या मरो’ नारे को दोहराते हुए खड़गे ने कहा कि अब संविधान की रक्षा के लिए भी यही संकल्प लेना होगा।
खड़गे के अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी रैली को संबोधित किया। उन्होंने मांग की कि पिछले 10 वर्षों की मतदाता सूची और मतदान केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग तुरंत सार्वजनिक की जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पोलिंग रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक में पार्टी को 16 सीटों पर बढ़त थी, लेकिन नतीजों में केवल 9 सीटें मिलीं। राहुल ने आरोप लगाया कि जब पार्टी ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज मांगी, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद, नियमों में बदलाव कर दिया गया।
चुनाव आयोग का पलटवार
चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि यदि राहुल गांधी अपने विश्लेषण और आरोपों पर विश्वास रखते हैं, तो उन्हें शपथ-पत्र देने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विपक्ष के नेता ऐसा नहीं करते, तो यह माना जाएगा कि उन्हें अपने ही आरोपों पर भरोसा नहीं है। ऐसे में, उन्हें झूठे और आधारहीन आरोपों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download