56% टैरिफ पर कहां है 56 इंच का सीना?- असदुद्दीन ओवैसी का मोदी पर तीखा हमला

अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर व्यापारिक सख्ती दिखाते हुए कुल 50% टैरिफ लागू कर दिया है। इस फैसले के खिलाफ देश में तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसे "कूटनीति नहीं, बलात्कार जैसी धौंस" करार देते हुए मोदी सरकार की विदेश नीति की तीखी आलोचना की।


असदुद्दीन ओवैसी का मोदी पर तीखा हमला


ओवैसी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “ट्रंप ने भारत पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है, जिससे कुल शुल्क 50% हो गया है – सिर्फ इसलिए कि हमने रूस से तेल खरीदा। यह कोई रणनीतिक कूटनीति नहीं, बल्कि एक मसखरे की धौंस है जिसे वैश्विक व्यापार की समझ नहीं।” उन्होंने आगे लिखा कि यह कदम भारतीय निर्यातकों, MSMEs और निर्माण क्षेत्र को गंभीर नुकसान पहुंचाएगा। “यह सप्लाई चेन में अवरोध डालेगा, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को प्रभावित करेगा और नौकरियों पर बुरा असर डालेगा। लेकिन मोदी जी को इसकी परवाह क्यों होगी?”

ओवैसी ने भाजपा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, “अब वे भाजपाई बाहुबली कहां हैं? पिछली बार पूछा था कि क्या मोदी जी अपना 56 इंच का सीना तब दिखाएंगे जब ट्रंप 56% टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप तो 50% पर ही रुक गए – शायद हमारे ‘नॉन बायोलॉजिकल’ प्रधानमंत्री से डर गए।” उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि "रणनीतिक स्वायत्तता बेचकर सिर्फ अरबपतियों के खजाने भरे जा रहे हैं।"

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा,  “भारत और अमेरिका के संबंध ऐतिहासिक हैं। हमें इन संबंधों को और मज़बूत करने की दिशा में काम करना चाहिए। लेकिन सरकार 11 साल बाद इन मुद्दों को क्यों उठा रही है?” निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने चेतावनी दी कि यह टैरिफ भारत के दवा उद्योग को बर्बाद कर देगा। उन्होंने कहा: “प्रधानमंत्री को फैसला लेना चाहिए कि अमेरिका को दवाओं की सप्लाई बंद की जाए। हम क्यों झुकें?”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाया गया 25% का पहला टैरिफ गुरुवार, 7 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गया। पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने दुनिया भर के 70 देशों पर आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी। भारत पर पहले से लागू 25% शुल्क के अतिरिक्त, ट्रंप ने बुधवार को रूसी तेल की खरीद के चलते भारत पर एक और 25% का जवाबी शुल्क लगा दिया, जो 27 अगस्त से लागू होगा। इस तरह भारत पर कुल मिलाकर 50% टैरिफ लागू हो जाएगा।

Read This Also:

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article