मोदी झूठों के सरदार, OBC का दावा भी छलावा: मल्लिकार्जुन खड़गे का आरएसएस-बीजेपी पर बड़ा हमला

दिल्ली में आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अधिकार मांगने से नहीं, बल्कि संघर्ष और जनबल से मिलते हैं। खड़गे ने कहा, “हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा, क्योंकि सत्ता में बैठे लोग मांगने से कुछ नहीं देते। जनता को चाहिए कि चुनाव में अपने उसूलों पर चलने वालों को चुने।” 


कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर OBC वर्ग को लेकर 'राजनीतिक पैंतरेबाज़ी' का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मोदी जी पहले ऊंची जाति में थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी जाति को OBC सूची में शामिल करा लिया। अब वह खुद को सताया हुआ बताकर सहानुभूति बटोरते हैं, जबकि असल में वे अब OBC और वंचित वर्गों को सता रहे हैं।”

"पीएम मोदी संसद में भी झूठ बोलते हैं"- मल्लिकार्जुन खड़गे

खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार जनता से झूठे वादे करते हैं। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार हैं। उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया, विदेश से कालाधन लाने और सभी को 15 लाख रुपये देने की बात की, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं किया। संसद में भी वे असत्य बोलते हैं। देश को ऐसे प्रधानमंत्री की नहीं, ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है।” आरएसएस और बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए खड़गे ने कहा, “ये लोग समाज में नफरत फैलाते हैं, लोगों को बांटते हैं। लेकिन हमें एकजुट रहकर इस नफरत की राजनीति का मुकाबला करना है।”

खड़गे ने जातिगत जनगणना की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ही सबसे पहले OBC जाति जनगणना की बात उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने SC, ST, OBC और महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। खड़गे ने कहा, “प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण देते हैं, जबकि ज़मीन पर कोई ठोस काम नहीं होता। यहां तक कि वे खुद को भगवान का भेजा हुआ बताते हैं। ऐसे नेता से भला क्या उम्मीद की जा सकती है?”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article