राहुल गांधी पर निशान साधते हुए बोले निशिकांत दुबे- 'देश से कोई मतलब नहीं'

झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी न तो देश को गंभीरता से लेते हैं और न ही नियम-कानूनों का पालन करते हैं। सांसद दुबे ने कहा, "राहुल गांधी को इस देश से कोई लेना-देना नहीं है। वह कभी भी गंभीर नेता नहीं रहे। उन्हें संविधान, कानून और संसद की प्रक्रियाओं से कोई मतलब नहीं।"

निशिकांत दुबे ने ऑपरेशन सिंदूर का किया ज़िक्र


दुबे ने संसद में हुई चर्चा के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' का ज़िक्र करते हुए कहा, "यह भारत की बड़ी कूटनीतिक और सैन्य जीत है। प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि अब पाकिस्तान से बात तभी होगी जब वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर होगी।" बिहार में चल रहे वोटर वेरिफिकेशन और SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया को लेकर विपक्षी दलों के विरोध पर भी निशाना साधते हुए दुबे ने कहा, "2003 में भी बिहार में SIR हुआ था। उस समय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी। बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत का वोटर नहीं बनने दिया जा सकता।"

उन्होंने यह भी दावा किया कि "SIR की व्यवस्था कांग्रेस नेता राजीव गांधी ने खुद शुरू की थी। उस समय बिहार में बैलट से चुनाव होते थे और हिंसा आम बात थी। कांग्रेस की मानसिकता अब पूरी तरह विचलित हो चुकी है।" निशिकांत दुबे ने गांधी परिवार पर पुराने मुद्दों को उठाते हुए फिर निशाना साधा। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पुराना पत्र साझा किया, जो उन्होंने इंदिरा गांधी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर के बीच ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के बाद हुए पत्राचार से जोड़ा।  उन्होंने सवाल उठाया, "क्या एक सार्वभौमिक राष्ट्र का प्रधानमंत्री अपनी आंतरिक समस्याएं किसी विदेशी नेता के साथ साझा करता है?" इसके साथ उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष किया: "विदेशियों से लड़ने के लिए सहयोग समझ में आता, लेकिन अपने ही देश के निहत्थे नागरिकों से निपटने के लिए विदेशी सैन्य सहयोग लेना क्या दर्शाता है?"

राहुल गांधी ने EC को घेरा


इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग (EC) पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग ने कथित रूप से धोखाधड़ी को मंजूरी दी है। राहुल गांधी ने दावा किया, "हमारे पास 100 प्रतिशत पक्के सबूत हैं कि वहां चुनाव प्रक्रिया में धांधली हुई है। चुनाव आयोग को अगर यह लग रहा है कि वह इस मामले से बच निकलेगा, तो यह उसकी भूल है। हम इस मामले को छोड़ने वाले नहीं हैं।" कांग्रेस नेता का यह बयान उस समय आया है जब बिहार समेत देश के कई हिस्सों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article